देहरादून, जुलाई 7 -- सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों दून मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय देहरादून, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय हल्द्वानी में उपनल के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को लेकर कहा कि कर्मचारियों को आउटसोर्स करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कर्मचारियों के नियमितीकरण में बाधा उत्पन्न होगी और उनका वेतन भी कम हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों के हित में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ...