हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का चार सूत्रीय मांगों के लिए धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार ने कहा कि निगम प्रबंधन कार्मिकों की मांगों के समाधान के लिए उदासीन बना हुआ है। नौ दिन से धरना दिए जाने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर विजय पाल, विश्वास, राजेश, रवि चिंडालिया, रोहित मसीह, विजय, विरेंद्र, संजू, मुकेश, सुशीला, अनिता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...