गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने आज अधिकारियों के साथ एक मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गुरुग्राम नगर निगम के अलावा सोहना, पटौदी-जाटौली और फरुखनगर नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, प्रॉपर्टी टैक्स और लाल डोरा स्वामित्व सर्टिफिकेट जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और रोड स्वीपिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि शहर की स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाल डोरा स्वामित्व सर्टिफिकेट के काम की समीक्षा करते हुए, प्रदीप दहिया ने अधिकारियो...