सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। नगर निगम सभागार में बुधवार को क्रय सह निविदा निस्तारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मेयर रौनक जहां परवेज ने की। बैठक में शहर में महिलाओं के लिए 5 सीटर पिंक टॉयलेट निर्माण और सफाई उपकरणों के क्रय को लेकर जारी निविदाओं पर चर्चा कर निविदा का निस्तारण किया गया। बैठक में दो एनआईटी (निविदा आमंत्रण पत्र) खोले गए, जिनमें से एक में दो और दूसरे में छह संवेदकों ने भाग लिया। नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि निविदाओं का निस्तारण करने के बाद तकनीकी टेंडर की जांच की जाएगी। इसके बाद वित्तीय निविदा खोली जाएगी। वित्तीय निविदा के निस्तारण के बाद कार्य आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार के टेंडर निस्तारण से शहर के महंत शाह चौक के समीप महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य शुरू किया ज...