गिरडीह, जनवरी 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। 26 जनवरी को देखते हुए गुरुवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में साफ - सफाई अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्रखंड परिसर के बाहर स्थित चहारदीवारी की साफ-सफाई कराई गई। इस क्रम में प्रखंड परिसर के अंदर उगे हुए घास सहित अन्य गंदगी की साफ- सफाई की गई। इस विषय में प्रमुख ने कहा कि 26 जनवरी के त्योहार को देखते हुए साफ - सफाई की जा रही है। मौके पर बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो हुसैन, मोहन हाजरा, कन्हैया साव, अभिषेक सिन्हा, अनिल बेसरा, नंदकिशोर राय, अब्बास अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...