बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। डीपीआरओ ने 14 से 25 जनवरी तक न्याय पंचायत व तिथि वार रोस्टर तैयार कराया है। जिले के सभी सफाई कर्मी निर्धारित तिथियों पर न्याय पंचायतवार गांव में उपस्थित रहकर साफ-सफाइ कार्य करेंगे। बुधवार को सदर ब्लाक के भीखपुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की टीम ने मार्ग, नालियों व सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की। डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देश में उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर जिले में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है। रोस्टर के अनुसार सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में कर्मचारी उपस्थित रहकर साफ-सफाई का काम करेंगे। कहा कि साफ-सफाई कार्य के परिवेक्षण का उत्तरदाय...