अमरोहा, जनवरी 16 -- हसनपुर, संवाददाता। कूड़ा उठाने के विवाद में नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट व अभद्रता कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को हिरासत में लिया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारी देवेंद्र कुमार पुत्र रामभरोसे गुरुवार सुबह नगर की मोहल्ला नई बस्ती फाटक वाली गली में कूड़ा उठा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी मां-बेटे ने उसे बिना वजह गालियां देनी शुरू कर दीं। देवेंद्र ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक घर से छुरी निकाल लाया और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला करने के लिए दौड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराते हुए कर्मचारी को वहां से ह...