बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बीहट, निज संवाददाता। 17 सितंबर यानी बुधवार से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पखवाड़े तक मनाये जाने वाले स्वच्छता उत्सव की शुरुआत स्वास्थ्य शिविर से होगी। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में स्वास्थ्य शिविर के जरिये सफाईकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के उपरांत सफाईकमियों को विभिन्न सामाजिक कल्याण की योजनाओं से आच्छादित करने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 18 सितंबर को प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की सफाई, 19 सितंबर को समुदाय व विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से सीटीयू ड्राईव एवं स्वच्छता शपथ तथा गंगा घाटों की साफ-सफाई एवं दीप प्रज्वलन का कार्य किया जाएगा। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी पूजा पंडाल की सफाई, श्रमदान, पंडाल में स्वच्छता बैनर का अधिष...