लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में कहा कि अल्पवेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाए। इसमें रिसीटहेड की कार्रवाई पूरी की जाए। एसीपी डीए डिफ्रेंस सहित एरियर का भुगतान कराया कराया जाए। जिन सफाई कर्मचारियों को अब तक प्रथम, द्वितीय एसीपी का लाभ दिव्यांग, मृतक आश्रितों व सभी कर्मचारियों का वेतन बाधित, वार्षिक प्रविष्टि न जमा होने के कारण व अन्य किसी कारण से अब तक नहीं दिया गया है उनकी सूचना एडीओ पंचायतों से लेकर कार्रवाई पूरी की जाए। मृतक आश्रित सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नौकरी, पारिवारिक पेंशन, नगदीकरण, बीमा व ग्रेज्युटी का लाभ व देयकों का भुगतान...