लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास और दिवसाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने राधाकृष्णन के चित्र पर दीपार्चन और पुष्पार्चन किए। राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक, शिक्षक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका जन्म पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली विरास्वामी और माता का नाम सीताम्मा था। डा राधाकृष्णन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तिरुपति और वेल्लूर में पूरी की। उन्होंने दर्शनशास्त्र में एमए की डिग्री प्राप्त की। मद्रास प्रेसीडेंसी कालेज में अध्यापन कार्य शुरू किया। वह एक सफल शिक्षक, दार्शनिक और दूरदर्शी थे। उन्होंने भ...