धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में शनिवार को हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रवाल सीएमडी बीसीसीएल ने वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की सफलता में उसकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और लगन के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षण संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों को सफल व्यक्तित्व के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दें। उन्होंने विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने 2025 की वार्षिक शैक्षणिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गत...