मैनपुरी, जनवरी 14 -- बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (बीओआई आरसेटी) में प्रशिक्षित उद्यमियों के सफल पूर्व उम्मीदवारों का संघ कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ नेहा बंधु के साथ डीसी एनआरएलएम शौकत अली, एलडीएम रामचंद्र साहा 14 सफल पूर्व उम्मीदवारों को उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षणार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने विपणन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी और ऑनलाइन मार्केटिंग को एक प्रभावी विकल्प बताया। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में विस्तार से बताय...