नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को सबसे ज्यादा पुण्यदायी माना गया है। भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत रखने से पाप नष्ट होते हैं, मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। साल 2025 में पौष मास की कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने से विशेष फल मिलता है, क्योंकि यह सफलता और समृद्धि देने वाली एकादशी है। एकादशी व्रत में कई लोग अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे व्रत खंडित हो जाता है और पूरा पुण्य नहीं मिल पाता है। आज हम आपको 5 ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं, जिनसे एकादशी व्रत करने वाले को बचना चाहिए। इन नियमों का पालन करके आप अपना व्रत सफल और फलदायी बना सकते हैं।तामसिक भोजन का सेवन एकादशी व्रत में सबसे महत्वपूर्ण नियम है सात्विक जीवन। तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहस...