नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 15 दिसंबर (सोमवार) को पड़ रही है, जिसे सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यह एकादशी अपने नाम के अनुरूप जीवन के कार्यों में सफलता दिलाने वाली मानी जाती है। जीवन में उन्नति, सुख और सफलता की कामना के साथ इस व्रत को किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी की विधिवत पूजा करने का विशेष महत्व होता है। एकादशी व्रत को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करने वाला माना गया है। इस दिन व्रत रखने से मन को शांति मिलती है और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है। साथ ही यह व्रत पापों के नाश में भी सहायक माना गया है। सफला एकादशी के दिन गंगा, यमुना, शिप्रा और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है। यदि किसी कारणवश नदी स्नान संभव न हो, तो घर पर ही...