चक्रधरपुर, दिसम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर-पोड़ाहाट स्टेडियम में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का 77वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने विद्यालय के संस्थापक बाबूलाल अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक को छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया। वहीं सभी अतिथियों को शिक्षकों ने पौधा देकर स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक सोसन प्रभावती खेस ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक सुखराम उरांव ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेह...