कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से रविवार को शिव वाटिका में "दिशा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 बच्चों (कक्षा 8 से 12 तक) ने भाग लिया। परियोजना निदेशक आशीष खेतान ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी जबकि शैलेश दारूका ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर मनोज चौधरी (विशेषज्ञ काउंसलिंग, कोलकाता) ने बच्चों को उनके भविष्य की दिशा और करियर लक्ष्य निर्धारण पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि करियर में सफलता पाने के लिए जुनून, समर्पण और सही दृष्टिकोण आवश्यक है। कम अंक लाने वाला छात्र भी मेहनत, लचीलापन और सही अप्रोच से अव्वल बन सकता है। उन्होंने...