प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के वर्मानगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को भारत की युवा शक्ति को लेकर मोटिवेशनल परिसंवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय की छात्रा शालिनी, शिवानी, पलक, शालू, आस्था, अनन्या ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डांस आदि प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने कहाकि देश की युवा शक्ति आज पूरी दुनिया में भारतीय सफलाताओं का कीर्तिमान गढ़ रही है। युवा शक्ति में क्षमता है कि व्यक्ति के मौलिक अधिकारी की रक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में अपनी सार्थकता सिद्ध करे। सांसद ने विधायक मोना की ओर से सरयू कल्याण संस्थान की ओर से मेधावी प्रोत्साहन योजना...