नई दिल्ली, जनवरी 23 -- क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप प्लेटफॉर्म पर टिकट हाथ में लेकर खड़े हों और समझ ही न आ रहा हो कि ट्रेन लेट है या आ चुकी है?अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। भारत में रोज़ाना 13,000 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। ऐसे में देरी होना आम बात है, खासकर मानसून और कोहरे के मौसम में। लेकिन ज्यादातर यात्रियों को यह नहीं पता कि आज के समय में ट्रेन टिकट बुकिंग के बाद ट्रेन की लाइव स्थिति और पीएनआर स्टेटस चेक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।रियल-टाइम ट्रेन रनिंग स्टेटस की ताकत कुछ साल पहले तक यात्रियों को स्टेशन अनाउंसमेंट या दूसरों से पूछकर ट्रेन की जानकारी लेनी पड़ती थी। अब हालात बदल चुके हैं। रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग टूल्स की मदद से आप घर से निकले बिना यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां है, कितनी लेट चल रही है और किस प्ले...