नई दिल्ली, जुलाई 15 -- जब भी हम सफर पर निकलते हैं, तो सबसे बड़ी चिंता होती है, खाने की। बाहर का खाना हर बार ना तो स्वादिष्ट होता है और ना ही हेल्थ के लिहाज से उतना फायदेमंद। ऐसे में लंबे सफर में भूख, सेहत और स्वाद का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि सफर के दौरान हम अपने साथ कुछ ऐसी खाने-पीने की चीजें रख लें, जो जल्दी खराब भी ना हों और सफर में सहूलियत भी दें। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में जिन्हें आप सफर के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं। ये चीजें ना जल्दी खराब होगी, इन्हें कैरी करना भी आसान होगा, साथ ही ये स्वाद और सेहत से भरपूर भी होगी।ड्राई स्नैक्स, हल्के भी और टेस्टी भी सफर के दौरान सबसे सुविधाजनक होता है कि खाने के लिए अपने पास ड्राई स्नैक्स रख लिए जाएं। ये ना तो जल्दी खराब होते हैं और ना ही इन्हें पैक करने में कोई खास म...