बाराबंकी, जनवरी 19 -- सफदरगंज (बाराबंकी)। क्षेत्र के दादरा चौराहे पर सोमवार को एक सीएनजी गैस ले जा रहे टैंकर में से गैस का तेजी से रिसाव होने लगा। यह देखकर चालक समेत आसपास के राहगीरों में हडकंप मच गया। चालक ने अपनी सूझबूझ से ट्रक को हाईवे से हटाकर सुरक्षित जगह पर खड़ा कर दिया। इस दौरान करीब 40 मिनट हाईवे वनवे रहा । सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करते हुए वाहनों को निकालते रहे। चालक ने हिम्मत कर वाल्ब को बंद किया। इसके बाद गैस रिसाब बंद हो गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। राहगीरों ने दी गैस रिसाव की जानकारी: बाराबंकी स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से सीएनजी गैस भर कर रामसनेहीघाट जा रहा सीएनजी टैंकर सोमवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में दादरा चौराहा पर पहुंचा था। इसी दौरान राहगीरों ने ट...