विकासनगर, दिसम्बर 13 -- चकराता, संवाददाता। चकराता सहित जौनसार बावर क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को बादल छाने के बाद कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है। अब तक रोजाना खिली धूप से सर्दी कम थी लेकिन शनिवार सुबह से छाए बादलों के चलते ठंड का अहसास हुआ। शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर को बीच बीच में सूर्यदेव की लुकाछिपी चलती रही। सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे गर्म कपड़ों व हीटर व अंगीठी का सहारा लेते नजर आए। ठंड का असर शनिवार को छावनी बाजार चकराता में भी देखने को मिला। ठंड के चलते ग्रामीण बाजारों में खरीदारी करने के लिए कम ही आए। इसका असर व्यापार पर देखने को मिला। स्थानीय निवासी नैन सिंह राणा, आनंद राणा, प्रताप सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह, अरविन्द कुकरेजा आदि ने बताया क...