अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरदार गनपत राय सरस्वती विद्या मंदिर रानोपाली में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज लक्ष्मी त्रिपाठी जी ने किया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता स्मृति तिवारी ने सभी माताओं का आधुनिक समाज के परिपेक्ष्य में मार्गदर्शन किया । उन्होंने बताया स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमें नई पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण आसन पर बिठाना है। शक्तिपुंज की पुनः प्रतिष्ठा करनी है। विश्व में बढ़ती अमानुष एकता को दूर करने के लिए भारतीय नारी को सर्व शुक्ला सरस्वती बनना होगा । उसी तरह पारिवारिक विघटन के रोकथाम के लिए परिवार नामक संस्था को संवेदनशील बनाना होगा। इसका गुरुत्तर दायित्व मातृशक्ति के कंधों पर ही है। इसके पहले जन शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सि...