लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मन्दिर सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। निधि द्विवेदी क्षेत्रीय संयोजिका सप्तशक्ति संगम, विशिष्ट अतिथि हीरा सिंह सह क्षेत्रीय संयोजिका, इंदु मिश्रा व दिव्या शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजिका गरिमा मिश्रा ने कराया। नारी शक्ति पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। भारत की प्रसिद्ध वीरांगनाओं दुर्गावती, लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होलकर, मीराबाई व माता जीजाबाई के स्वरूप धारण कर माताओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। देश सेवा व समाज में कीर्तिमान स्थापित करने वाली संतानों की माताओं को सम्मानित किया गया। संचालन रश्मि वर्मा ने किया। मीना शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मातृ भारती की अध्यक्ष सुनीता शु...