बांका, अक्टूबर 12 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर चिरैया में शनिवार को कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि के तहत सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीना कुमारी, जयप्रकाश शर्मा, डॉ अर्चना कुमारी आदि ने किया। अतिथि परिचय पिंकी कुमारी ने कराया। जबकि समिति के कोषाध्यक्ष उमाकांत चौधरी, दामोदर प्रसाद साह, व्यवस्था प्रमुख पवन कुमार शर्मा, हरिकृष्ण तिवारी, संजना कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ अर्चना कुमारी ने कहा कि महिलाएं अपार शक्ति की मालकिन होती हैं। वह एक साथ ही कई काम कर सकतीं हैं, यह क्षमता पुरूषों में नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी महिला पति या पिता के सहयोग के बिना अधूरी ...