मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बध सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि अनु अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि सीमा जैन, पूजा आहुजा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नीलम शर्मा मुख्य वक्ता ने नारी के श्री, वाक्, स्मृति, मेधा ,धृति, क्षमा व कीर्ति सात रूपों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम माता बहनों में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना जगा कर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होते हैं । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में परिवार के स्थान पर कुटुंब प्रबोधन की आवश्यकता है । वर्तमान समय में एकल परिवार होते जा रहे हैं कुटुंब का अस्तित्व शून्य हो गया है। आज के बच्चे केवल अंकल व आंटी पर ही...