कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के पॉश इलाके स्वरूपनगर के चाट चौराहे पर दोपहर से देर शाम तक जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्रारूप तैयार किया है। इसके तहत सप्ताह भीतर चाट चौराहे पर वनवे लागू होगा। मोतीझील की ओऱ से आने वाला ट्रैफिक चाट चौराहे जाकर सामने साइड में जा सकेगा पर आर्यनगर से आकर मोतीझील रोड की ओऱ आने वाला ट्रैफिक घूमकर आएगा। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करके वनवे लागू करने की रणनीति बनाई है। बुधवार को मध्य जोन के प्रभारी टीआई मनोज सिंह स्थलीय निरीक्षण करके डीसीपी को रिपोर्ट देंगे। इस वक्त लगता जाम ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में पता चला है कि कार्य दिवस में चाट चौराहा, स्वरूपनगर में जाम चार समय पर लगता है। दिन में 12 से 1, 2 से 3 बजे, शाम 5 से 7 और रात 8 से 10 बजे जाम लगता है। जाम की व...