बक्सर, जनवरी 14 -- लाभ होगा 19 जनवरी से लागू होगी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की व्यवस्था बिजली आपूर्ति कार्यालयों में उपभोक्ताओं की सीधी सुनवाई अनिवार्य की गई फोटो संख्या 27 कैप्शन - चरित्रवन स्थित बिजली कंपनी का कार्यालय। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए ऊर्जा विभाग ने एक अहम पहल की है। इसके तहत आगामी 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार के दिन बिजली कंपनी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं की सीधी सुनवाई होगी। इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसका त्वरित निराकरण करेंगे। कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन ...