चंदौली, जनवरी 22 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित तालाब से बुधवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव शिनाख्त कर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के ही मृतक परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार आठ दिनों से युवक गायब था। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। वही घटना को लेकर तरह- तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्षेत्र के बरियापुर गांव निवासी भीषन चौकीदार का 25 वर्षीय पुत्र विनय कुमार आठ दिन पहले घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजन काफी खोजबीन करने के बाद बीते 14 जनवरी को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये। वही बुधवार की सुबह युवक को गांव के पोखरा में उतराया हुआ मिला। ग्रामी...