बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस में द्वितीय सप्तशक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 250 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिका का मंचन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि प्रो.सरला चक्रवर्ती,अध्यक्ष सीमा रानी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। मुख्य वक्ता शालू गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण एवं कुटुंब प्रबोधन विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त परिवार और संतुलित समाज का निर्माण कर सकती है। उन्होंने दैनिक जीवन में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। डा. सरला चक्रवर्ती ने माता की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बत...