महोबा, दिसम्बर 22 -- चरखारी, संवाददाता। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर नाम रोशन कर रहीं है। रविवार को सप्तशक्ति संगम में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा पटनाहा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। देश के विकास में महिलाओं के योगदान को कम नहीं किया जा सकता। आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में भी बुंदेलखंड से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत का डंका बजा दिया। शिक्षिका रचना मिश्रा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इस मौके पर प्रिंसी तिवारी, अपराजिता सिंह, रीता खरे सहित अन्य मातृ शक्ति मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्...