अलीगढ़, अगस्त 15 -- अलीगढ़। धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सप्तरंग प्रदर्शनी सीजन तीन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ शुभांशु कटियार (आईएएस) के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने सप्तरंग प्रदर्शनी में छात्रों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए,बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश गोविल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों के द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंधक संजय गोयल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल 'रेमंड, विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...