मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मंगलवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही 12558 सप्तक्रांति में शहर के अभिषेक कुमार को ऑनबोर्ड स्टाफ ने गंदा तकिया दिया। इसकी उन्होंने रेलवे के एक्स हैंडिल पर शिकायत की। रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड और रेल सेवा को भी टैग किया। इसके बाद उन्होंने रेलवे की ओर से माफी मांगी गयी और ऑनबोर्ड स्टॉफ ने उन्हें एक दूसरा साफ तकिया उपलब्ध कराया। जानकारी हो कि अभिषेक कुमार मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं। सप्तक्रांति के ए-वन डिब्बा के सीट संख्या 14 पर सवार थे। ऑनबोर्ड स्टाफ ने बेड रॉल दिया। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो तकिया खाफी गंदा था। उससे दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद उन्होंने ऑनबोर्ड स्टॉफ को उसे बदलने के लिए कहा, लेकिन वह आनाकानी करने लगा। उन्होंने अपनी सीट पर तकिये को रखकर फोटो खींची और उसे रेलवे के एक्स ह...