बगहा, जून 15 -- बेतिया, निज संवाददाता । मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सुपरफास्ट सप्तक्रांति 12557 एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री में शनिवार को वरीय वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर अनन्या स्मृति ने औचक निरीक्षण किया। पाया गया कि पैंट्रीकार स्टाफ की मिलीभगत से 22 लोग अनाधिकृत रूप से उस कोच में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने सभी लोगों को पकड़कर कुल 18,480 रुपए जुर्माना वसूला। इसके साथ ही सभी लोगों को नरकटियागंज स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया गया। सीनियर डीसीएम ने बताया कि पेंट्रीकार के संचालक पर भी कारवाई की जा रही है। यह गंभीर मामला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...