लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- खमरिया/ईसानगर। ईसानगर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव में सपेरे का तमाशा देखने घर से निकली आठ साल की बालिका का शव दूसरे दिन कुंए से बरामद हुआ। इससे पहले लापता होने के बाद बालिका की तलाश में ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर तलाश भी किया गया। सूचना पाकर सीओ धौरहरा और एसओ ईसानगर गांव पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। ईसानगर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव में बुधवार की दोपहर 2 सपेरे सांप दिखाने आए थे। सांपों को देखने के लिए मोहल्ले भर के बच्चे केदार के दरवाजे पर जमा हो गए। वहीं से गांव के गिरिजेश कुमार गुप्ता की 8 साल की बेटी आयुषी गायब हो गई। आयुषी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पर उसका कोई पता नहीं चला। आयुषी के गायब होने पर वीरसिंहपुर के प्रधान प्रयिनिधि रमेश ...