रुडकी, सितम्बर 20 -- शनिवार को मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक 26 दिन से चल रहे उत्तराखंड किसान मोर्चा के धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी वाजिब मांगों को लेकर लड़ रहे हैं। उन्होंने किसानों की लड़ाई में हर स्तर पर उनके साथ रहने का भरोसा जताया। रुड़की तहसील में धरना स्थल पर पहुंचकर सांसद हरेंद्र मलिक ने किसानों से बातचीत की और कहा कि देश में कृषि को मजबूत बनाने के लिए सभी स्तर पर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...