संभल, जनवरी 23 -- बदायूं सांसद आदित्य यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें जनविरोधी करार दिया है। गुरुवार को गुन्नौर पहुंचे सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और विपक्षी आवाज को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी को ढाल बनाया जा रहा है। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जनसंघर्ष तेज करने का निर्देश दिया। सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव में मंगलवार को हुए नामांकन विवाद और सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के धरने के बाद सांसद का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सांसद ने विधायक से घटना की जानकारी ली और कहा कि सपा के गढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लोकतंत्र की हत्या निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अन्याय के खिलाफ विधायक और कार्यकर्ताओ...