सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना हमारा उद्देश्य है। अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने की। साजिद चौधरी, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, परवेज मलिक, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा और पूर्वी जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर ने संबोधित किया। अब्दुल गफूर, फरहाद आलम गाड़ा, रतन नवाब यादव, कार्यालय प्रभारी फै...