एटा, सितम्बर 3 -- समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसमें शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी भी तय की गई। जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह दिवाकर ने कहा कि जनपद के पांच शिक्षकों को सम्मानित जाएगा। इसमें संजय सिंह यादव, संजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, कुलदीप सिंह संखवार, कमल सिंह वर्मा, विकार अली को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से तथा समस्त शिक्षक साथियों को भी 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्रीरामबाल भारती इंटर कॉलेज में किया जाएगा। साथ ही समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुमान सिंह यादव को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समस्त महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में समय से पहुंचने की कृपा करें। बैठक ...