बलिया, दिसम्बर 22 -- नवानगर। सिकंदरपुर के सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी ने भाजपा नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह सही तरीके से हुई है, जिसमें फर्जी और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है। आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली, लखनऊ और विधानसभा स्तर पर बैठकें कर प्रशासन पर दबाव बनाकर फर्जी मतदाताओं के नाम दोबारा मतदाता सूची में जुड़वाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की साजिशपूर्ण मानसिकता को उजागर करता है। कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बेहद जागरूक है और भाजपा के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...