मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- समाजवादी पार्टी के चरथावल विस क्षेत्र विधायक पंकज मलिक ने रूड़की रोड स्थित एकता कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जहां एक ओर ई रिक्शा प्रचार वाहन को खुद चलाकर रवाना किया वहीं दूसरी तरफ सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पीडीए वोट बचाने के लिए जागरूक भी किया। कहा कि वोट बचाना ही लोकतंत्र को मजबूती देने का काम होगा। पीडीए वोट और पीडीए समाज की सुरक्षा समाजवादी पार्टी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...