लखनऊ, दिसम्बर 19 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शुक्रवार को कोडीनयुक्त कफ सिरप के मुद्दे पर सपा को घेरा। मीडिया से बातचीत में केशव ने कहा कि कोडीन कफ सिरप के मामले में सरकार बहुत गंभीरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है। जो भी इस मामले में दोषी होंगे, वो बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमें एक फोटो प्राप्त हुई है। इसमें एक आलोक सिपाही और यह डब्बू यादव हैं, जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आलोक सिपाही बना सपाई, यह तो स्पष्ट है और दिखाई दे रहा है तो समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए। आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी स्वयं सभी प्रकार के माफिया के संग खड़ी रहती है। माफिया से रिश्ता टूट जाएगा तो सपा खत्म हो जाएगी। इसलिए समाजवादी पार्टी जो आरोप लगाने का काम कर रही है, उनमें कोई दम नहीं है। सपा खुद ही ...