सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने जनसंपर्क शुरु कर दिया है। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल एकेडमी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों के साथ संवाद किया गया और वोट बनवाने की अपील की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि पार्टी ने शिक्षक क्षेत्र से नितिन तोमर को प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने सभी साथियों के वोट भी अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षक हित और सम्मान के लिए कार्य किया है, जबकि भाजपा सरकार में शिक्षा का सबसे अधिक शोषण हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की सभी भर्तियाँ विवादों में फँसी रहीं और परीक्षाओं के परिणामों में गड़बड़ी हुई। राजकुमार भाटी ने आश्वासन दिय...