लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने और एसआईआर के कामों की देखरेख की जिम्मेदारी के लिए दो ब्राह्मण नेताओं हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी और तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय को लगाया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस सीट से भाजपा के विधायक हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से इस संबंध में महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व तेज नारायण उर्फ पवन पांडेय को लखनऊ महानगर की कैंट विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया है। इन्हें संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के साथ एसआईआर के तहत फार्म नंबर 6, 7 व 8 का काम पूर्ण कराने और आपत्तिय...