मऊ, जून 12 -- मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य एजेंडा पीडीए चौपाल, 2027 की रणनीति पर विचार, बूथ पर पांच-पांच बूथ रक्षक बनाना, रहा। जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरुक करते हुए पार्टी की नीतियों से जन-जन को अवगत कराने को कहा। विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार दोनों ही भ्रष्ट हो चुकी है। इस बेलगाम और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। बैठक में ज़िलमहा सचिव कुद्दूस अंसारी, अशोक गौतम, महेंद्र चौहान, शिवचंद्र राम, रामधनी चौहान, सीताराम कुशवाहा, राजेंद्र नाथ पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...