अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद के चुनाव की तैयारी के संबंध में जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए रणनीति बनी। इस अवसर पर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी को शिक्षक निर्वाचन का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। इसी क्रम में ब्लाकवार प्रभारी भी नामित किए गए। इसमें राहुल कुमार को अकबरपुर, राम लखन वर्मा टांडा, आमिर सिद्दीकी बसखारी, जितेन्द्र यादव कटेहरी, शाह आलम भीटी, लक्ष्मी शंकर जलालपुर, सीताराम यादव भियांव, महेन्द्र गौतम जहांगीरगंज व नगेन्द्र बहादुर को रामनगर ब्लाक का प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...