अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की ओर से रविवार को सुपर कालोनी तुर्कमान गेट पर पीडीए की पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने युवाओं को पार्टी के प्रति वफादारी व एकजुटता का संदेश दिया। कहा कि 2027 के चुनाव में एकजुट होने से ही सपा मुकाबले में आएगी। पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं होगी। यह नौजवानों की पार्टी है, नौजवानों का हित समाजवादी पार्टी में ही है। नौजवानों की लड़ाई अगर किसी ने लड़ी है तो पीडीए के जननायक अखिलेश यादव ने। मिशन 2027 को फतेह करते हुए उत्तर प्रदेश की कमान युवा को सौंपनी होगी तभी उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश...