नोएडा, जून 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए) जागरूकता अभियान के तहत रविवार को कस्बा बिलासपुर में जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मौलाना जावेद आब्दी रहे। ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर पूर्व मंत्री का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर स्वागत किया। जन पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जावेद आब्दी ने कहा कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। शिक्षित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के भ्रामक प्रचार कर रही है। देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से व...