मेरठ, दिसम्बर 21 -- परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने सपा नेता के घर में घुसकर तमंचे से फायरिंग कर दी। हमले में सपा कार्यकर्ता ललित विकल के चेहरे पर छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल नेता को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। भूडबराल निवासी ललित विकल सपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। शुक्रवार देर रात वह गांव की दुकान पर चाय पीने गए थे। इसी दौरान गांव का ही निवासी अंकित कार से वहां पहुंचा और ललित से गाली-गलौज की। ललित वहां से अपने घर लौट आए। इसके बाद अंकित ने ललित के घर के बाहर खड़े होकर गाली देना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ललित की मां संतरेश देवी और पिता विनोद बाहर आए। इसी दौरान आरोपी ने ललित को देखते ही तमंचे से फ...