हापुड़, सितम्बर 1 -- हापुड़। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष के भतीजे पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हाफिजपुर पुलिस ने इस गोलीकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सपा नेता का घायल भतीजा ही इस गोलीकांड का मास्टर माइंड है। सपा नेता के भतीजे ने अपने साथियों से खुद को दो गोली लगवाई थी और दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने का प्रयास किया था। दूसरे पक्ष के लोगों के साथ घायल का पैसों का लेन देन था और दूसरे पक्ष ने घायल सपा नेता के भतीजे मुन्साद के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा वापस लेने के लिए दवाब बनाने के लिए फर्जी गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिलाया गया। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस, एक बाइक, एक स्कूटी बरामद की है। जबकि...