फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। राज्यपाल के दौरे को लेकर रविवार रात से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट था। सपा छात्र सभा नेताओं द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देने की भनक लगते ही पुलिस नेताओं के घर पहुंच गई और रात को ही हाउस अरेस्ट कर लिया। कई नेताओं को सोमवार सुबह पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई और राज्यपाल के जिले से बाहर जाने के बाद छोड़ा। सपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र का हनन बताया है। विभिन्न मांगों को लेकर समाजवार्दी पार्टी की छात्र सभा विंग के नेता राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे। विरोध प्रदर्शन और ला एंड आर्डर बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने सपा नेताओं को रविवार रात ही हाउस अरेस्ट कर लिये गए। ज्ञापन देने जा रहे सपा राष्ट्रीय सचिव छात्रसभा नरेश कोरी को सीओ सिटी गौरव शर्मा ने कोतवाली पुलिस के साथ पहुंच कर नजरबंद कर दिया। इसी तरह खागा में प्रदेश उपाध्...